मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

युध्द राज रोहित 

बचपन की दोस्ती सबसे पक्की और स्वार्थरहित मानी जाती है, जिसमें न कोई फायदा होता है और न ही कोई कारण। वो तो प्यार से भरा एक रिश्ता होता है। बड़े होने के साथ जहां हम हर रिश्ता फायदा और नुकसान सोचकर बनाते हैं वहीं बचपन की दोस्ती सिर्फ और सिर्फ विश्वास और प्यार से भरपूर होती है। बचपन का वो हमराज जिंदगी में जितनी भी परेशानी आ जाए आपको कभी अकेला नहीं 
महसूस होने देता है। शायद इसीलिए बचपन की दोस्ती हर किसी के लिए बहुत अनमोल होती है।

2 टिप्‍पणियां: