सोमवार, 4 जनवरी 2016

बशीर बद्र


चल मुसाफिर बत्तिया जलने लगी
आसमानी घंटिया बजने लगी

दिन के सारे कपडे ढीले हो गए 
रात कि सब चोलिया कसने लगी

डूब जाएँगे, सभी दरिया, पहाड
चांदनी कि नदिया चढने लगी

जामुनो के बाग पर छाई घटा 
ऊदी-ऊदी लड़किया हसने लगी

रात कि तन्हाइयों कि सोचकर 
चाय कि दो प्यालिया हसने लगी

दौड़ते है फूल बस्ती को दबाए
पांवो-पांवो तितलिया चलने लगी
                                 - बशीर बद्र


 2-
मिरी ग़ज़ल की तरह उसकी भी हुकूमत है
तमाम मुल्क में वो सबसे खूबसूरत है

कभी-कभी कोई इंसान ऐसा लगता है
पुराने शहर में जैसे नयी ईमारत है

बहुत दिनों से मिरे साथ थी मगर कल शाम
मुझे पता चला वो कितनी खूबसूरत है

ये ज़ाईरान-ए-अलीगढ़ का खास तोहफ़ा है
मिरी ग़ज़ल का तबर्रुक दिलो की बरकत है- बशीर बद्र

मायने
ज़ाईरान-ए-अलीगढ़=अलीगढ़ के दर्शनार्थी, तबर्रुक=प्रसाद
3-

हवा में ढूंढ रही है  कोई सदा मुझको
पुकारता है पहाड़ों का सिलसिला मुझको

मैं आसमानों ज़मीन कि हदे मिला देता
कोई सितारा अगर झुक के चूमता मुझको

चिपक गए मेरे तलवों से फूल शीशे के
ज़माना खीच रहा था बरहना पा मुझको

वो शहसवार बड़ा रहम दिल था मेरे लिए
बढ़ा के नेज़ा ज़मीन से उठा लिया मुझको

मकान खेत सभी आग कि लपेट में थे
सुनहरी घास में उसने छुपा दिया मुझको

दबीज़ होने लगी सब्ज़ कई कि चादर
न चूम पायेगी अब सरफिरी हवा मुझको

पिला के रात का रस राक्षस बनाती थी
सवेरे लोगो से कहती थी देवता मुझको

तू एक हाथ में ले आग एक में पानी
तमान रात में जला भुजा मुझको

बस एक रात में सर सब्ज़ ये ज़मीन हुई
मिरे खुद ने कहा तक बिछा दिया मुझको

बशीर बद्र
मियाँ मैं शेर हूँ शेरों की गुर्राहट नहीं जाती
मैं लहजा नर्म भी कर लूँ तो झुँझलाहट नहीं जाती

मैं इक दिन बेख़याली में कहीं सच बोल बैठा था
मैं कोशिश कर चुका हूँ मुँह की कड़ुवाहट नहीं जाती

जहाँ मैं हूँ वहीं आवाज़ देना जुर्म ठहरा है
जहाँ वो है वहाँ तक पाँव की आहट नहीं जाती

मोहब्बत का ये जज़बा जब ख़ुदा क्जी देन है भाई
तो मेरे रास्ते से क्यों ये दुनिया हट नहीं जाती

वो मुझसे बेतकल्लुफ़ हो के मिलता है मगर ‘राना’
न जाने क्यों मेरे चेहरे से घबराहट नहीं जाती.

-"राना" साहब 
आलम खुर्शीद 

चन्द शेर ---

नये ज़ख्मो ! तुम्हारी नाज़-बर्दारी कहाँ मुमकिन 
पुराने ज़ख्म ही हम ने......अभी शादाब रक्खे हैं
-----------
बेखुदी.....! छोड़ रास्ता मेरा 
दिल्लगी उम्र भर नहीं होती
-----------
हमें भी टीस की लज़्ज़त पसंद आने लगी शायद 
ख्याल आता नहीं ज़ख्मों पे अब मरहम लगाने का
---------
चरागो कुछ तो बतलाओ ! तुम्हें किस ने बुझा डाला 
तुम्हीं ने घर जलाए थे...........हवा की वाह-वाही में
-----------
ह्कीमे-वक्त ही इनका इलाज करता है 
दिलों के ज़ख्म दवा से भरा नहीं करते
---------------------------------
इस को तो बुरा हम ने बना डाला है 'आलम'
अच्छी थी बहुत उस की बनाई हुई दुनिया
---------------
पढ़ा करता हूँ अब तारीख़ ......में जो दास्तानें 
मुअर्रिख ने किसी भी बाब में लिक्खा नहीं था 
(मुअर्रिख़=इतिहासकार, बाब=अध्याय)
---------------
ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में 
खेल हम बिगाड़ेंगे , खेल को बनाने में
-----------
उमीदें जागती रहती हैं, सोती रहती हैं 
दरीचे शमअ जलाते.....बुझाते रहते हैं
-------
ह्कीमे-वक्त ही इनका इलाज करता है 
दिलों के ज़ख्म दवा से भरा नहीं करते
-------------
बहुत गुमान है खुद पर........ तो मेरे साथ चलो!
हवा के रुख पे भी चलना कोई कमाल है क्या !!!
--------------------------------------------
ग़ज़ल ---

नहीं नहीं! किसी सूरत कभी नहीं जाती 
तुम्हारी याद, तुम्हारी कमी नहीं जाती 
 
बिछड़ने वाले तुम्हीं तो ये रोज़ कहते थे
कि एक पल भी जुदाई सही नहीं जाती  
 
जो सुन सको तो सुनो मेरे दिल की सरगोशी 
हर एक बात ज़बां से कहीं नहीं जाती
 
हर एक लफ़्ज़ उड़ा ले गई है धूप मगर 
किताबे दिल से अभी तक नमी नहीं जाती
 
बला का शोर वहीँ से  कभी उभरता है 
जहाँ किसी की सदा भी सुनी नहीं जाती 
 
बचा के रखना उदासी से दिल की बस्ती को 
कभी जो आन बसी तो कभी नहीं जाती 
 
हज़ार बार पढ़ा फ़लसफ़ा खुदी का मगर 
हमारे दिल से कभी बेखुदी नहीं जाती
---------------------


--------
तुम जिसको ढूंढते हो ये महफ़िल नहीं है वो 
लोगों के इस हुजूम में शामिल नहीं है वो 

रस्तों के पेचो-ख़म ने कहीं और ला दिया 
जाना हमें जहाँ था ये मंज़िल नहीं है वो 

दरिया के रुख को मोड़ के आये तो ये खुला 
साहिल के रंग और हैं , साहिल नहीं है वो 

नग़मा -सरा है राह की दीवार इन दिनों 
अब के किसी की राह में हाइल नहीं है वो 

दुनिया की भाग दौड़ का हासिल यही तो है 
हासिल हर एक चीज़ है , हासिल नहीं है वो 

आलम दिले-असीर को समझाऊं किस तरह 
कमबख्त ऐतबार के क़ाबिल नहीं है वो 
..............................................
१. हुजूम = भीड़ २. पेच ओ खम = उलझाओ 
३. नग़मा-सरा = गीत गाना ४. हाइल = रुकावट 
५. दिले - असीर = क़ैदी दिल

--------------------------------------------
लुत्फ हम को आता है अब फ़रेब खाने में 
आज़माए लोगों को रोज आज़माने में

दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हैं 
किस क़दर पुराने हैं , हम नए ज़माने में 

तेरे पास आने में आधी उम्र गुज़री है 
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से दूर जाने में 

इह्तियात रखने की कोई हद भी होती है 
भेद हम ने खोले हैं भेद को छुपाने में 

ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में 
खेल हम बिगाड़ेगें , खेल को बनाने में 

कारवां को उनका भी कुछ ख्याल आता है 
जो सफ़र में पिछड़े हैं , रास्ता बनाने में 
--------------------------------------------

मस्लेहत का है तकाज़ा अक्ल से यारी करें 
दिल ही आमादा नहीं होता कि मक्कारी करें

ऐतबार आता नहीं दिल कि सदाक़त पर इसे 
ये ज़माना चाहता है हम अदाकारी करें

क्या क़यामत है कि रोज़ अह्ले-जफ़ा के सामने 
हम वफ़ाएं कर के भी साबित वफ़ादारी करें

वो क़लम करते रहेंगे शाखे-गुल, शाखे-समर 
और हमें फरमान ये है हम शजर-कारी करें

चारागर ! कुछ तो बता दे मरहमों की आस में 
कब तलक हम नाखुनों की नाज़-बरदारी करें

इस तरफ़ सैलाब है तो उस तरफ़ तूफ़ान है 
बोल ऐ जम्हूरियत ! किस की तरफ़दारी करें

------------------
बड़े हुनर से ये कारे मुहाल कर तो दिया
हवाए-हिज्र को बादे-विसाल कर तो दिया
उतार लाए तेरे चाँद को खराबे में
फ़सुर्दगी! तुझे आखिर निहाल कर तो दिया
बुझा हुआ था दिले-शादमां ज़माने से
दोबारा हम ने इसे खुश-खिसाल कर तो दिया
कुछ और पेश करूँ क्या ! ऐ शहर-बानो बता !
कि अब नगीना-ए-दिल यरग़माल कर तो दिया
कहा था हम ने फकीरों से दिल्लगी है बुरी
सो देख ! तेरा भी हँसना मुहाल कर तो दिया
संभल ! कि आ गए अह्ले-खिरद भी सहरा में
जुनूं के जोश में तूने धमाल कर तो दिया
बजा कि बिगड़े हमारे नुकूश कुछ आलम
किसी का अक्स मगर बे-मिसाल कर तो दिया
– आलम खुर्शीद
___________________________
१. कारे-मुहल = मुश्किल काम , बादे-विसाल = मिलन की हवा
२. खराबा =खण्डर, फसुर्दगी = उदासी , निहाल = खुश
३. दिले-शादमां = खुश रहने वाला दिल , खुश खिसाल = अच्छी आदत वाला
४. यरग़माल = बंधक रखना ५. अह्ले-खिरद = अक्ल वाले , बुद्धिमान

------/
हाथ पकड़ ले अभी तेरा हो सकता हूं मैं
भीड़ बहुत है इस मेले में खो सकता हूँ मै

पीछे छुटे साथी मुझ को याद आ जाते है 
वर्ना दौड़ में सब से आगे हो सकता हूँ मै

कब समझेगें जिनकी ख़ातिर फूल बिछाता हूँ 
रहगुज़र में काँटे भी तो बो सकता हूँ मै

इक छोटा-सा बच्चा मुझ में अब तक ज़िन्दा है
छोटी छोटी बात पे अब भी रो सकता हूँ मैं

सन्नाटे में दहशत हर पल गूँजा करती है
इस जंगल मैं चैन से कैसे सो सकता हूँ मैं

सोच समझकर चट्टानों से उलझा हूँ वर्ना
बहती गंगा में हाथों को धो सकता हूँ मैं

– आलम खुर्शीद
तबियत इन दिनों बेगाना-ऐ-ग़म होती जाती है
मेरे हिस्से की गोया हर खुशी कम होती जाती है 

क़यामत क्या ये ऐ हुस्न-ऐ-दो-आलम होती जाती है
के महफिल तो वही है दिलकशी कम होती जाती है 

वही है शाहिद औ साकी मगर दिल बुझता जाता है 
वही है शम्मा लेकिन रौशनी कम होती जाती है 

वही है ज़िन्दगी लेकिन 'जिगर' ये हाल है अपना
के जैसे ज़िन्दगी से ज़िन्दगी कम होती जाती है

जिगर मुरादाबादी
 आख़िर  आख़िर  एक   गम   ही आश्रा  रह जायेगा 
और वो ग़म ही मुझ को इक दिन देखता रह जायेगा

सोचता हूँ अश्क़-ए-हसरत ही करूँ नज्र-ए-बहार
फिर ख़याल आता है मेरे पास क्या रह जायेगा

अब  हवाएँ  ही  करेगी  रौशनी  का फ़ैसला 
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जायेगा

आज अगर घर में यही रंग-ए-शब-ए-इशरत रहा
लोग  सो  जाएँगे   दरवाज़ा   खुला  रह  जायेगा

घर कभी उजड़ा नहीं ये घर का शजर है गवाह
हम  गए  तो  आ  के  कोई  दूसरा  रह  जायेगा

रौशनी 'महशर' रहेगी रौशनी अपनी जगह
मैं ग़ुजर जाऊँगा मेरा नक़्श-ए-पा रह जायेगा

-महशर बदायूंनी