शनिवार, 11 जुलाई 2015


गाना - तू मेरी ज़िन्दगी है, तू मेरी हर ख़ुशी है
फिल्म - मोहब्बत मर नही सकती (1977)
संगीतकार - नाशाद
गायक - मेहदी हसन - नूरजहाँ

तू मेरी ज़िन्दगी है, तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत, तू ही बन्दगी है
तू मेरी ज़िन्दगी है.....

जब तक ना देखंु तुझे, सुरज ना निकले
जुल्फ़ो के साये साये महताब उभरे,
 मेरे दिल का होश तु है, तुही बेख़ुदी है,

तू मेरी ज़िन्दगी है, तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत, तू ही बन्दगी है
तू मेरी ज़िन्दगी है.....

मेरे लंबो पे तेरे नग्मे मिलेंगे ,
आँखों में साथी तेरे जलवे मिलेंगे
मेरे दिल में तुही तु है, तेरी रोशनी है,

तू मेरी ज़िन्दगी है..........

छोड़ के दुनिया तुझको अपना बना लू,
सबसे छुपा के तुझको दिल  में बसा लू,
तु ही मेरी पहली ख़्वाहिश तु ही आख़री है


तू मेरी ज़िन्दगी है, तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत, तू ही बन्दगी है
तू मेरी ज़िन्दगी है.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें