आया मेरी महफ़िल में ग़ारत-गर होश आया
पैमान-ए-बकफ़ आया मैख़ाना बदहोश आया..
वो ख़ुद लिये बैठे थे आग़ोश-ए-तवज्जोह में
बेहोश ही अच्छा था नाहक़ मुझे होश आया..
उड़ कर दिले-ए-वीरां से,आँखों में कुछ आया था
पैमाना- ए- खाली क्या था जिसे जोश आया ..
क्यों दामन-ए-हस्ती तक बढ़ने दिया हाथों को
दीवाना अगर था मैं, दुनिया को न होश आया....
-सीमाब अकबराबादी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें