शनिवार, 13 जून 2015


गाना - तारे टूटा करतें हैं....
फ़िल्म - आँसू और मुस्कान(1973)
गीतकार - इन्दवीर
संगीतकार - कल्याणजी आनन्दजी
गायक - लता जी

तारे टूटा करतें हैं, सहारे छूटा करतें है..
तारे टूटा करतें हैं, सहारे छूटा करतें है..
कभी ना टूटेंगे ममता के नाते प्यारे..
तारे टूटा करतें हैं, सहारे छूटा करतें है..

आँख में मचोली खेले अँधियारे उजियाले..2
अपनों से छुपतें है ये सारी दुनियाँ वाले..
आँचल के फुलों से माता आँखे न फेरे...2
सब कुछ अपना है जब तू पास हमारे
तारे टूटा करतें हैं, सहारे छूटा करतें है..

जीवन धन है मेरा तेरा सुन्दर मुखड़ा..2
देख मुखड़ा तेरा भूलूँ  मैं हर दुखड़ा
तू ही तो लायेगी मेरी खोई हुई बहारें...2
प्यार का बंधन तू दो दिल न रहे न्यारे
तारे टूटा करतें हैं, सहारे छूटा करतें है..

ओ ओ ओ ओ ओ.........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें